Jokes
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर
होटल डिनर करने गया।
.
पप्पू – बोलो बेबी... क्या मंगाऊं ?
.
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज़्ज़ा मंगा लो
और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो।
.
पप्पू – अरे एम्बुलेंस क्यों ?
.
गर्लफ़्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है।
नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।
अध्यापिका: तुमने ये क्या किया?
बच्चा: मम्मी ने कहा था कि
पहले जो आ रहा हो वही करना
ग्राहक:- भैया 8 समोसे देना।।
दुकानदार:- थैली में डाल के दूँ क्या..??।
ग्राहक:- नहीं # Pendrive लाया हूँ। समोसा नाम से फोल्डर बना के उसमे डाल दे।
एक फ्लाइट में एक खूबसूरत महिला के साथ
बैठे
आदमी ने उससे पूछा, "अच्छा परफ्यूम है,
कौन- सा है? मैं अपनी पत्नी को गिफ्ट
करना चाहता हूं।
.
महिला बोली, "रहने दीजिए, मत गिफ्ट
कीजिए। वरना किसी गधे को उससे बात
करने का मौका मिल जाएगा"!!
एक नया शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई रास्ता न देख पति ने तुरंत अपनी पत्नी को गोद में ऊपर तक उठा लिया
ताकि .....कुत्ता काटे तो उसे काटे उसकी पत्नी को नही।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका, कुछ देर तो भौंका और फिर पीछे की तरफ भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि पत्नी उसे गले लगाएगी
और प्यारा सा छोटा सा किस करेगी...
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए....
उसकी बीवी चिल्लाई...
"मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा फेंकते तो देखा था
पर ऐसा आदमी पहली बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए
अपनी बीवी को फेंकने के लिये तैयार था।"
"शिक्षा":
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
एक शराबी हमेशा शिवजी के एक मंदिर में जाता था और नियत समय पर पूजा पाठ करता था
एक दिन पुजारी ने यह देखना चाहा कि इसे होश वगैरह भी रहता है या नहीं
उसने शिवजी की जगह गणेशजी की मूर्ति रख दी।
उस दिन भी शराबी आया, गणेश जी की मूर्ति देखी,
पूजा पाठ वगैरह किया और जाते जाते गणेश जी से बोला
छोटू!
पापा आयें तो बता देना,
अंकल आये थे
पुजारी अब तक बेहोश है
अध्यापक - भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है, और एक दूसरे की परवाह करते हैं।
इसका कोई उदाहरण दो।
छात्र - बीमार एक होता है और खिचड़ी पूरा घर खाता है।
बेटा: पिताजी, युद्ध कैसे शुरू होते हैं?
पिताजी: मान लो अमेरिका और इंग्लैंड में किसी बात पर मतभेद हो गया...
माँ: लेकिन अमेरिका और इंग्लैंड में मतभेद हो ही नहीं सकता।
पिताजी: अरे भई मैं तो सिर्फ उदाहरण दे रहा था...
माँ: मगर तुम गलत उदाहरण देकर बच्चे को बहका रहे हो।
पिताजी: मैं नहीं बहका रहा हूँ...
माँ: ये बहकाना नहीं तो और क्या है?
पिताजी: चुप रहो.. एक बार कह दिया न कि नहीं बहका रहा हूँ, मतलब नहीं बहका रहा हूँ।
माँ: मैं क्यों चुप रहूँ, ये मेरे बच्चे की पढ़ाई का सवाल है। आज ये बॊल रहे हो कल को कुछ और गलत बोलोगे...
बच्चा: प्लीज... आप लोग झगड़ा मत करिये मैं समझ गया कि युद्ध कैसे शुरू होते हैं।
अकबर:- सेनापति..! यह बताओ कि हम अनारकली को क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं
सेनापतिः- महाराज, क्योंकि हम मुगल हैं, गुगल नहीं
Father: Beta yeh lo Rs. 2000.
Son: Lekin papa yeh kis liye.
Father: Beta yeh teri mehnat ki kamai hai kyon ki jabse toone Whatsapp shuru kiya hai tab se raat ko security guard nahi rakhna pad raha hai
Uncle: What do you do son...?
Boy: Naari samman sewa ke liye kaam karta hoon
Uncle: Achcha to social worker ho
Son: No uncle, Facebook par ladkiyon ki photo like karta hoon.
Wife : I want a Blackberry or Apple on my upcoming birthday
Husband : Pagli watermellon kha abhi season isi ka hai